Home Madhya Pradesh आकाशवाणी के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए विधायक सबनानी

आकाशवाणी के स्वच्छता अभियान में शामिल हुए विधायक सबनानी

आकाशवाणी स्वच्छता अभियान प्रसार भारती, आकाशवाणी भोपाल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कोटरा सुल्तानाबाद के सार्वजनिक उद्यान में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ’’स्वच्छता ही सेवा’’ थीम पर आधारित श्रमदान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ, श्रमदान अभियान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी मुख्य अतिथि शामिल हुए।

सबनानी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान में पूरा देश मिलजुल कर स्वच्छता अभियान से जुड़ गया माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाकर स्वास्थय सेवा अभियान में सब जुड़ गए, आज बड़ों से ज्यादा बच्चों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता दिखाई देती है, जो बड़ों को भी प्रेरणा देती है मैं यह सभी से स्वच्छता के प्रति अपनी जवाबदारी सुनिश्चित कर अपने शहर को सुंदर बनाने में अपना योगदान देंने की अपील करता हूं।

आकाशवाणी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में बाहरी गतिविधियों के तहत इसका आयोजन किया गया। इसमें आकाशवाणी, नगर निगम के कर्मचारियों और आम लोगों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। आयोजन में आकशवाणी भोपाल के कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट्ट, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी वी सी सक्सेना,कार्यक्रम अधिकारी के पी सिंह, सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी के साथ ही दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के करुणाधाम मंडल के अध्यक्ष डिंपल श्रीवास्तव महेश रघुवंशी विकास यादव संतोष ब्रह्मभट्ट दिनेश भारती नंदू तलकर राम नेता सिंह रवि साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version