Home News Update उद्धव ठाकरे ने पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे माँगा 

उद्धव ठाकरे ने पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे माँगा 

बनाम नकली शिवसेना की लड़ाई तेज हो गई है। चुनाव आयोग (EC) ने शनिवार को अपने अंतरिम फैसले में शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण का इस्तेमाल करने से दोनों पक्षों को रोक दिया। इसके बाद अब उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। ताजा खबर उद्धव ठाकरे गुट से है। उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मांग की है कि उनकी पार्टी को ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे’ नाम दिया जाए। यही नहीं, उद्धव ने इसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट भी की। अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर शेयर करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि जीतकर दिखाएंगे। वहीं एकनाथ शिंदे खेमा चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का मन बना चुका है। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ दोनों पक्षों में बैठकों का दौर जारी है।

Exit mobile version