इंदौर बीआरटीएस को हटाने की घोषणा के बाद शहर में इस फैसले पर चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बीआरटीएस हटाने की योजना का जिक्र किया। उन्होंने इसे भोपाल की तर्ज पर इंदौर बीआरटीएस को हटाने की बात कही थी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मीडिया ने जब सवाल किया कि इंदौर बीआरटीएस को हटाए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है इसे कैसे देखते हैं। इस बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, अब किस तरह से क्या देखना, जब मुख्यमंत्री जी ने घोषणा कर दी तो उनकी बात का समर्थन करता हूं। उसे किस तरह से देखने का तो कुछ बचता ही नहीं है।
विजयवर्गीय ने कहा जब मुख्यमंत्री जी ने किसी बात की घोषणा कर दी तो हम सब मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ हैं। बीआरटीएस के समर्थन में कुछ लोग है भी, क्योंकि देश की सबसे अच्छी परिवहन योजना है जो प्रॉफिट में चल रही है। उन्होंने कहा इसके समर्थन में भी लोग है, बाकी यह बात सही है कि शहर में जिस तेजी से ट्रैफिक बढ़ रहा है, इस पूरे बीआरटीएस मार्ग पर हमेशा जाम रहता है। इसलिए हो सकता है कि ट्रैफिक में समस्या आती हो।
हालांकि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मीडिया को दिए बयान से ऐसा नजर आ रहा है कि विजयवर्गीय बीआरटीएस हटाने से खुश नहीं है। वह कह रहे हैं कि जब मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी तो उसमें देखना क्या है।