Home News Update रूस ने फिर किए हमले, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- हमें मिटाने की...

रूस ने फिर किए हमले, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- हमें मिटाने की साजिश

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। ताजा खबर यह है कि रूस ने यूक्रेन के शहरों पर नई सिरे से बमबारी की है। मिसाइलें भी दागी गई हैं। हमले में 14 नागरिकों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। बकौल ज़ेलेंस्की, रूस हमें खत्म करने की कोशिश कर रहा है। आज कीव और लवीव शहरों पर 75 मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेन की सेना ने 41 मिसाइलों को ध्वस्त कर दिया। इस बीच, कीव और लवीव शहरों में भारी तबाही के फोटो-वीडियो सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि एक मिलाइल ज़ेलेंस्की के ऑफिस के पास आकर गिरी। कीव में एक पुल भी ध्वस्त हो गया है। लवीव थर्मल प्लांट बंद करना पड़ा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी रॉकेट हमले ‘सभ्य दुनिया’ के लिए एक संकेत हैं कि रूस के साथ अब बाकी देशों को बलपूर्वक निपटना चाहिए। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा, ‘खेल के मैदानों, बच्चों और लोगों पर मिसाइलें दागी गई हैं।

Exit mobile version