बांग्लादेश में कट्टरपंथी अब बहुत ओछी हरकतों पर उतर आए हैं. हिंदुओं पर बेरहमी से हमले करने के साथ-साथ अब वे हिंदुओं की आस्था के केंद्र मंदिरों को जमकर निशाना बना रहे हैं. वहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है.
देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है, उनका अपमान किया जा रहा है. यानी कि सीधे तौर पर हिंदुओं की आस्था और भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा देवी मां काली की मूर्ति तोड़ने का एक वीडियो सामने आया है जिसने हिंदुओं को बुरी तरह नाराज कर दिया है. इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देखकर गुस्से से उबल रहे हैं और तत्काल बांग्लादेश को भेजे जानी वाली जरूरी चीजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
देवी मां की मूर्ति को बुरी तरह तोड़ा, अपमान किया
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह देवी मां की मूर्ति पर चढ़कर लोग उसे तोड़ रहे हैं, उसका अपमान कर रहे हैं. वहीं पास खड़ी भीड़ इन लोगों को उकसा रही है. यह वीडियो पाकिस्तान के एक पत्रकार सालाह उद्दीन शोएब चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने भारी नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि भारत को तत्काल बांग्लादेश को आलू, प्याज, गेहूं, चावल, दाल समेत सभी जरूरी चीजों को बैन कर देना चाहिए. ताकि बांग्लादेश में खाने के लाले पड़ जाएं. इस पर वीडियो पोस्ट करने वाले पत्रकार जबाव देते हैं कि अब तक भारत ने निर्यात पर बैन नहीं लगाया है.