डॉक्टर की कार में तोडफ़ोड़, उड़ा ले गए 5 हजार नगदी और दस्तावेज

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में जहां एक तरफ दलाल सक्रिय है वहीं दूसरी तरफ बदमाश अस्पताल परिसर के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ और चोरियां को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जूनियर डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर गाड़ी में रखे सामान की चोरी की गई।
हमीदिया अस्पताल के पार्किंग में खड़ी एक डॉक्टर की कार का कांच फोड़कर बदमाशों ने नुकसान पहुंचाया और पांच हजार रुपए नकदी तथा अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी और तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डॉ. सतीश मौर्या मूलत: विदिशा के रहने वाले हैं। वह गांधी मेडिकल कालेज में पीजी सेकेण्ड इयर की पढ़ाई कर रहे थे। सतीश ने अपनी कार ओल्ड गेस्ट हाउस के पास डॉक्टरों की पार्किंग में खड़ी की थी। दो दिन बाद वह कार के पास पहुंचे तो कार का फ्रंट ग्लास, विंडो ग्लास टूटा मिला और स्टेरिंग भी क्षतिग्रस्त था। कार में रखे दस्तावेज और एक हैंडबैग में जिसमें पांच हजार रुपये नकद रखे हुए थे, वह चोरी हो चुका था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तोडफ़ोड़़ कर चोरी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version