पुराने शहर के आधे हिस्से का ट्रैफिक एक लेन में, बढ़ी परेशानी

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की 3.34 किमी अंडरग्राउंड लाइन व दो अंडरग्राउंड स्टेशन का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया, लेकिन इसके लिए पुराने शहर के आधे हिस्से का ट्रैफिक एक लेन में जरूर कर दिया। बेरिकेडिंग से बनी परेशानी और सिंगल लेन पर ट्रैफिक से प्रदूषण भी बढ़ा है। यह हिस्सा यूरोपियन बैंक से मंजूर करीब साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के लोन की राशि से होगा। इसके लिए कारपोरेशन का बैंक से पत्राचार चल रहा है। करीब 700 करोड़ रुपए में ये हिस्सा बनेगा। अभी तो सर्वे ही किया जा रहा है। अंडरग्राउंड लाइन व स्टेशन के लिए भारी मशीनरी शहर में आएगी। इससे ही सुरंग खोदी जाएगी। अंडरग्राउंड कार्य के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू होने की उमीद की जा रही है। अंडरग्राउंड लाइन के लिए खुदाई शुरू करने में सात से आठ माह का समय लगने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version