राज्य में फ्री कोचिंग का दायरा बढ़ाएगी सरकार

राज्य सरकार जेईई, नीट एवं क्लेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग का दायरा बढ़ाएगी। खाका तैयार कर लिया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी।

आकांक्षा योजना में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर संभागीय मुयालय में जनजातीय विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग दी जाती है। 2025-26 के लिए योजना के संदर्भ में संशोधित कार्ययोजना (डीपीआर) तैयार कर ली गई है। अब उज्जैन एवं खंडवा में भी जनजातीय विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग दिलाई जाएगी।

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने बताया कि आकांक्षा योजना की सफलता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इन तीनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीटों और कोचिंग के लिए सेंटर्स की संया भी बढ़ाने का प्रयास है।

Exit mobile version