भारत में 25 साल बाद इंटरपोल जेनरल असेंबली की बैठक हो रही है। प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह समय भारत और इंटरपोल दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आतंकवाद जैसे खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर के देशों को एक साथ आने की अपील की। बता दें कि इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।