कोलार इलाके में एक निजी काम करने वाले सेल्स अधिकारी ने कारोबारी को व्यापार में निवेश करने का झांसा देकर करीब 7.60 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सर्वधर्म कॉलोनी निवासी अमित राय पुत्र फिरतू राय कारोबार करते हैं। कुछ समय पहले उनकी मुलाकात एक निजी कंपनी में काम करने वाले सेल्स अधिकारी राम मिश्रा से हुई थी। आरोपी राम मिश्रा ने उन्हें कुछ कंपनी की डिलरशिप भी दिलवाई थी। इतना ही नहीं बाद में उन्हें झांसे देते हुए कहा कि वह उनके साथ काम करेगा तो उन्हें बड़ा फायदा भी होगा। आरोपी युवक की बातों में आकर फरियादी ने उन्हें 7.60 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में दे दिए थे। रकम लेने के बाद आरोपी युवक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया था। उसकी करतूतों से परेशान होकर फरियादी ने एसीपी चूनाभट्टी को लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।