कोलार क्षेत्र में है ऐसी दुकान जहां एक जगह मिल जाती है 16 साल तक के बच्चों के लिए रेडीमेड कपड़ो की विशाल रेंज

Kids readymade garments shop kolar road

Kids readymade garments shop kolar roadभोपाल, दीपावली का त्योहार आ गया है बाजार भी आकर्षक साजसज्जा के साथ ग्राहकों का स्वागत करने तैयार है। राजधानी का उपनगरीय व्यावसयिक क्षेत्र डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड भी अब अनेकों व्यावसयिक प्रतिष्ठानों के खुलने के कारण अब खरीददारी करने के लिए उपनगर के रहवासियों सहित पूरे भोपाल के ग्राहकों को आकर्षित करने लगा है।

उपनगर में स्थित कंपनी आउटलेट, शॉपिंग मॉलों के बाद भी शुभांगी कलेक्शन अब बच्चों और महिलाओं के लिए रेडीमेड कपड़ो की खरीददारी के लिए पहली पसंद बन गया है।

शुभांगी कलेक्शन कोलार मेन रोड पर क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध व्यापारिक क्षेत्र बीमा कुंज के नजदीक परफेक्ट प्लाज के बाजू से सर्वधर्म सी सेक्टर को जोड़ने वाले मार्ग पर मेन रोड पर स्थित भरत आर्केड मार्केट के प्रथम तल पर कॉर्नर पर स्थित है।

शुभांगी कलेक्शन पर नवजात बच्चे के लिए बेबी केयर प्रोडक्ट, बेबी गारमेंट्स से लेकर 16 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के कपड़ो की सबसे अच्छी रेंज उपलब्ध है। फैंसी पार्टी वेयर, आधुनिक स्टाइलिश डिजाइन से लेकर ट्रेडिशनल डिजाइन के कपड़ो, कुर्ता, सूट, ब्लेजर जैसे उत्पादों की उपलब्धता एक ही जगह पर होने के कारण लगातार ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है।

Exit mobile version