Home Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में ग्राम जरुआपुर के किसानों को मिला 15 लाख रुपये...

मध्य प्रदेश में ग्राम जरुआपुर के किसानों को मिला 15 लाख रुपये का हीरा

जिले में धनतेरस के एक दिन पहले आठ किसानों की किस्मत खुल गई। इन किसानों ने ग्राम जरुआपुर में निजी भूमि में उथली हीरा खदान लगाई थी। उन्हें शुक्रवार को जेम्स क्वालिटी का 4.69 कैरेट का हीरा मिला है, जिसे किसानों ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 15 लाख के करीब आंकी जा रही है। इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
किसान प्रमोद राय ने अपने अन्य साथियों के साथ जरुआपुर की निजी भूमि में खदान लगाई थी। पांच माह की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली। किसानों ने बताया कि हीरा नीलामी के पैसों को सभी आपस में बांट लेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में यह रकम खर्च करेंगे। उल्लेखनीय है कि पन्ना की रत्नगर्भा धरती से अनेक लोगों की तकदीर बदलने का सिलसिला लगातार जारी है।

Exit mobile version