आईटीआई गोविंदपुरा भोपाल में रोजगार मेला 13 जनवरी को, 25 मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी

जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि 13 जनवरी सोमवार को प्रात: 10 बजे से मॉडल आईटीआई केम्पस गोविंदपुरा भोपाल में भव्य युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 25 मल्टीनेशनल कंपनियां एवं 10 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें सम्मिलित होगी।

मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार आवेदक – आवेदिकाओं से अपील है कि अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 13 जनवरी 2025 को प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर इस युवा संगम रोजगार मेले का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। युवा संगम रोजगार मेले की अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक – 0755-2661344 पर प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version