दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण हेतु शिविरों का आयोजन आज से

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण हेतु विधानसभावार शिविरों का आयोजन मंगलवार, 07 जनवरी 2025 प्रारंभ किया जा रहा है। मंगलवार को मध्य विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 19 के सेन्ट्रल लायब्रेरी ग्राउण्ड में शिविर लगाया जायेगा जबकि 08 जनवरी 2025 को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के बीएचईएल दशहरा मैदान, 09 जनवरी 2025 को भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के वाजपेयी नगर योगा केन्द्र, 10 जनवरी 2025 को दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जोन क्रमांक 21 के जोन कार्यालय में, 11 जनवरी 2025 के नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अशोका गार्डन दशहरा मैदान में तथा 13 जनवरी 2025 को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 82 के कार्यालय परिसर में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Exit mobile version