आज के बच्चे कल का भविष्य : विधायक शर्मा
भोपाल, कोलार रोड स्थित प्रज्ञा विद्यालय का 34वां वार्षिक उत्सव ,एलएनसीटी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया । वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की आज के बच्चे कल का भविष्य है । बच्चों को भारतीय ज्ञान परंपरा से और संस्कृति से परिचय करवाए जाने की आवश्यकता है । प्रज्ञा विद्यालय इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है । कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक नरेंद्र राठौड़ ने बच्चों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान 10 से अधिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य इंद्राणी बनर्जी, शिक्षक, परिजन शामिल रहे।