Home News Update भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने लगभग अकेले, अपने दम पर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाये। उनके अलावा सिर्फ हार्दिक पांड्या पिच पर टिक पाए। उन्होंने 37 गेंदों में 40 रन बनाये। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 160 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाये। पाकिस्तान की मशहूर सलामी जोड़ी आज चल नहीं सकी। बाबर आजम बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये, जबकि मोहम्मद रिजवान भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गये। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की और इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को आउट किया। अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। हार्दिक पांडया ने भी अच्छी गेंदबाजी दिखाते हुए 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिले। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाये। वहीं इफ्तिखार ने भी 51 रन बनाये। इनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका।

Exit mobile version