Home Madhya Pradesh शिवलिंग के ऊपर जल से भरा कलश धार जिले में अचानक...

शिवलिंग के ऊपर जल से भरा कलश धार जिले में अचानक घूमने लगा

धामनोद। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद नगर में बावड़ी मोहल्ले स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बंधा हुआ जल से भरा कलश अचानक तेज गति से घूमने लगा। इस अद्भुत घटना को देखने वाले भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई। आज सूर्य ग्रहण है और सूतक से पहले पुजारी लक्ष्मणजी द्वारा रात 3 बजे पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। लेकिन प्रतिदिन दर्शन करने वाले भक्त मंदिर पहुंचे और पट बंद होने से शिखर के दर्शन किए। कुछ भक्तों की नजर भगवान के मंदिर में जाली से गर्भगृह में पड़ी तो शिवलिंग के ऊपर लगा जल से भरा कलश घूम रहा था।
उन्होंने नगर के दूसरे लोगों को इसकी जानकारी दी। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ यहां जमा हो गई। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक मां नर्मदा का जल शिवलिंग के ऊपर अभिषेक के लिए कलश में भरा जाता है। भक्त इस घटना को सूर्य ग्रहण से जोड़कर देख रहे हैं।

Exit mobile version