यमुना में जहरीले पानी आने के मुद्दे पर जवाब देने चुनाव आयोग जाएंगे केजरीवाल

यमुना में जहरीले पानी आने के मुद्दे पर जवाब देने चुनाव आयोग जाएंगे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियारी पारा चढ़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी इस बार चुनावी जंग में पीछे नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कल चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने रैली के दौरान कहा आम आदमी पार्टी को घेरा। दिल्ली चुनाव में महाकुंभ हादसे और यमुना में जहर को लेकर आज भी आरोपों पर आर-पार की लड़ाई जैसी स्थिति है। बीजेपी महाकुंभ हादसे से अपने प्रचार के तेवर में आई मायूसी से उबरने की कोशिश में आज भी बड़े नेताओं को मैदान में ला रही है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों को ये खुशखबरी देना चाहता हूं कि आपका संघर्ष रंग लाया है। 15 जनवरी को ये 3.2 PPM था, उसके बाद उन्होंने शरारती तरीके से इसे 7 PPM कर दिया। जब मैंने और दिल्ली के लोगों ने शोर मचाया तो ये 7 से घटकर 2.1 PPM हो गया… अगर हमने शोर न मचाया होता, संघर्ष न किया होता तो आज दिल्ली के 1 करोड़ लोगों को पानी नहीं मिलता… ये दिल्ली को बदनाम करने की साजिश थी।”
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “मैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से दो बातें कहना चाहता हूं, उन्हें खुद 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए। अगर यह जहरीला नहीं है तो उन्हें 3 दिन तक 7 पीपीएम पानी पीना चाहिए और उन्हें खुद पता चल जाएगा कि यह जहरीला है या नहीं। दिल्ली जल बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा, हमारे परीक्षणों से पता चला और यह एक तथ्य है कि हरियाणा से जो पानी दिल्ली आ रहा था, उसमें 5 पीपीएम, 6 पीपीएम, 7 पीपीएम अमोनिया था…”

Exit mobile version