दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में वसंत पंचमी पर मची भगदड़

दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में वसंत पंचमी पर मची भगदड़
प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर तीर्थ स्थल में वसंत पंचमी के अवसर पर सुबह हजारों की संख्या में कावड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी। इस दौरान पुलिस द्वारा मंदिर का दूसरा गेट खुलते ही उस ओर श्रद्धालुओं की भीड़ अंदर दौड़ी और भगदड़ मच गई।
इस हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भीड़ की वजह से मंदिर में अफरातफरी का माहौल बढ़ गया था। मंदिर कमेटी द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्थाएं अच्छे तरीके से न करने के चलते सुबह से ही अव्यवस्थाएं फैली हुई थी।
लगातार बढ़ रही भीड़ के चलते जहां श्रद्धालु एक गेट से ही प्रवेश कर पा रहे थे। इसी बीच पुलिस द्वारा दूसरा गेट खोल देने से अचानक अंदर जाने के लिए भगदड़ मच गई। इसमें तीन महिलाएं घायल हो गईं।
इन्हें तत्काल ही एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल दमोह भेजा गया। तीनों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने अफरा-तफरी के माहौल को कंट्रोल कर लिया था।

Exit mobile version