छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। रविवार रात सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। राजेश अवस्थी के निधन की सूचना मिलते ही छॉलीवुड में शोक छा गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने भी छॉलीवुड एक्टर के निधन पर शोक संवेदनाए प्रकट की हैं।
राजेश अवस्थी फिलहाल गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए गए थे। रविवार रात को उनके सीने में दर्द हुआ और उनका निधन हो गया। राजेश अवस्थी 42 साल के थे।
राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर एक्टर थे, उन्होंने परशुराम, माया दे दे माया लेले, किरिया, मायारू बाबू, टूरा चायवाला सहित कई फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही उन्होंने अनारकी नाम की वेब सीरीज में भी काम किया था। इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के भी कई बड़े एक्टर ने काम किया था।

Exit mobile version