भारत में इस तारीख को लॉन्च होने वाला है iQOO Neo 10R
iQOO ने अपने नए iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह आइकू के Neo लाइनअप का पहला R-सीरीज मॉडल होगा, जिसे कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करेगी।
लॉन्च से पहले यह फोन AnTuTu बेंचमार्क पर लिस्ट हो चुका है। इस दौरान इसने 1.7 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है। आइकू के इस फोन को Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।