केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओपनएआई के सीईओ ने एआई स्टैक बनाने की रणनीति पर चर्चा की
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज ओपन ए-आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम अल्टमैन से भेंट की। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के पक्षधर हैं और श्री अल्टमैन ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की सराहना की है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव के अनुसार उन्होंने ओपन ए-आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ संपूर्ण ए-आई स्टैक-जी.पी.यू, मॉडल और एप्स तैयार करने की कार्यनीति के बारे में चर्चा की।
अब WhatsApp से भी कर सकेंगे मोबाइल रिचार्ज
WhatsApp जल्द ही भारत में अपने बिल पेमेंट फीचर को लॉन्च कर सकता है। WhatsApp Beta वर्जन 2.25.3.15 में नए बिल भुगतान विकल्पों के संकेत मिले हैं, जिससे यह साफ है कि Meta अपने फाइनेंशियल सर्विसेज का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है।
WhatsApp में पहले से मौजूद पेमेंट सर्विस
फिलहाल भारत में WhatsApp उपयोगकर्ता UPI (Unified Payments Interface) के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं और बिजनेस पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन अब कंपनी एक नए बिल पेमेंट फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स सीधे एप से ही अपने जरूरी बिलों का भुगतान कर सकेंगे।