मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्यों के बीच जल संसाधनों के संबंध में बैठक की
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्यों के बीच जल संसाधनों के न्यायसंगत और सौहार्दपूर्ण बंटवारे की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है।
महाराष्ट्र के अधिकारियों के साथ वर्षों से लंबित ताप्ती और कन्हान नदी परियोजनाओं पर प्राथमिक चरण की चर्चा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से मध्यप्रदेश में 1.23 लाख हेक्टेयर और महाराष्ट्र में 2.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र सिंचित होगा।
इससे बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार, खालवा तहसील सहित छिंदवाड़ा व नागपुर जैसे शहरों को सिंचाई व पेयजल उपलब्ध होगा और किसानों एवं उद्योगों को लाभ भी मिलेगा।