हमास ने तीन इजराइली बंधकों को किया रिहा
गाजा में फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास ने शनिवार को रेड क्रॉस को तीन इस्राइली बंधकों को सौंपा है। यह एक बेहद संवेदनशील संघर्ष विराम समझौते के तहत हुआ है। बंधकों की पहचान एली शाराबी, ओर लेवी और ओहद बेन आमी के रूप में हुई है। इसके बदले इस्राइल को भी उसी दिन 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना है।
कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता से रिहाई की यह प्रक्रिया की जा रही है। तीनों देश लगातार संघर्ष विराम को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभिक चरण में 42 दिनों के भीतर 33 बंधकों की रिहाई की योजना थी। इस प्रक्रिया के आगे बढ़ने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का जारी रहना आवश्यक है।
बंधकों को रिहा करने से पहले हुए प्रदर्शन
रिहाई से पहले तीनों इस्राइली बंधकों को कथित तौर पर जबरन बयान देने के लिए मजबूर किया गया था। इसको इस्राइली अधिकारियों ने मानसिक उत्पीड़न करार दिया है। इससे सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग में और तीव्रता आ गई
है।