महाकुंभ के यात्रियों के कारण जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक जाम

महाकुंभ के यात्रियों के कारण जबलपुर, कटनी, रीवा से लेकर प्रयागराज तक जाम
महाकुंभ में स्नान कर पुण्य प्राप्ति के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बसंत पंचमी तक तो लोग जिले में शाही स्नान एवं पुण्य की चर्चा कर रहे थे। 72 घंटे लगातार नेशनल हाईवे 27 एवं नेशनल हाईवे 30 पर लगी श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार के बाद अब केवल चर्चा जाम की हो रही है।
जाम में फंसे श्रद्धालु लौटने का मन बना रहे हैं
जाम में फंसे श्रद्धालु जो आसपास के हैं वह लौटने का मन बना रहे हैं लेकिन जाम में फंसे होने के कारण यह भी संभव नहीं हो पा रहा है। धीमी गति से जहां प्रशासन वाहनों को आगे बढ़ा रहा है, वहीं तेज गति से वाहनों की संख्या में मिनट दर मिनट बढ़ती जा रही है।
प्रशासन लौटने की अपील कर रहा
प्रशासन लौटने की भी अपील कर रहा है लेकिन श्रद्धालु है कि मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार के सुबह मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा चाकघाट से लेकर कटरा तक एक बार फिर वाहनों की कतार देखी गई। जिला प्रशासन ने जहां श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर जगह-जगह उन्हें खाने-पीने रुकने तथा दवाई के इंतजाम कर रखे हैं।

Exit mobile version