केरल स्थित माँ अमृतानंदमयी मठ परिसर में मुख्यमंत्री चौहान ने पौध-रोपण किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केरल के कोल्लम में माँ अमृतानंदमयी मठ परिसर में आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने अम्मा की जन्म-स्थली का भ्रमण कर माँ काली मंदिर के दर्शन किए, आश्रम स्थित गोशाला की गायों और आश्रम की हथिनी लक्ष्मी को फल ग्रहण कराए। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान तथा आश्रम के सदस्य एवं अनुयायी उपस्थित थे।

Exit mobile version