क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘Suzhal- The Vortex’ सीजन 2 तहलका मचाने आ गई

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘Suzhal- The Vortex’ सीजन 2 तहलका मचाने आ गई
सस्पेंस से भरपूर क्राइम थ्रिलर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो अब आपका इंतजार बहुत जल्द समाप्त होने वाला है। जी हां कथिर और ऐश्वर्या राजेश अभिनीत क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘सुजल- द वोर्टेक्स’ का दूसरा सीजन 28 फरवरी से स्ट्रीम होने वाला है।
‘सुजल द वोर्टेक्‍स’ सीजन 2 (Suzhal The Vortex Season 2) पिछले काफी समय से चर्चा में थी। यह सीरीज अष्टकाली उत्सव (Ashtakaali festival) की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसकी कहानी कालीपट्टनम के छोटे से गांव से शुरू होती है। दूसरा सीजन पहले सीजन के महत्वपूर्ण क्लाइमेक्स से शुरू होता है, जिसमें नंदिनी (ऐश्वर्या) जेल में अनिश्चित भविष्य को देखती है, जबकि सकराई (कथिर) एक भयावह इतिहास वाले रहस्यमयी गांव में पहुंचता है। तब इस गांव में एक हत्या हो जाती है। इसका असर पूरे गांव पर दिखता है। लोग डर जाते हैं। दूर-दूर तक यह बात फैल जाती है कि ये रहस्यमयी हत्या हुई कैसे?
वेब सीरीज में लाल, सरवनन, गौरी किशन, मोनिशा ब्लेसी, संयुक्ता विश्वनाथन, श्रीशा, अभिरामी बोस, निखिला शंकर, रिनी, कलैवानी भास्कर और अश्विनी नांबियार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, साथ ही मंजिमा मोहन और कायल चंद्रन भी विशेष भूमिका में हैं।
निखिल मधोक ने वेब सीरीज को लेकर क्या कहा?
प्राइम वीडियो, इंडिया के ओरिजिनल्स प्रमुख निखिल मधोक ने कहा, “सुजल – द वोर्टेक्स का पहला सीजन स्थानीय कहानियों के वैश्विक स्तर पर छा जाने और दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्रशंसा जीतने का एक शानदार प्रमाण है।”
मधोक ने आगे कहा, “हम दूसरा सीज़न लाने के लिए रोमांचित हैं, क्योंकि हम वॉलवॉचर फ़िल्म्स के साथ इस बेहद सफल सहयोग पर काम कर रहे हैं। अपने काम में माहिर पुष्कर और गायत्री थ्रिलर-मिस्ट्री शैली में ऐसी समृद्ध सांस्कृतिक बारीकियों के साथ सम्मोहक कथाएँ गढ़ने में माहिर हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि दूसरा सीज़न भी हमारे दर्शकों को पसंद आएगा।”

Exit mobile version