चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि का ICC ने किया एलान
पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो जा रही है। इसके साथ ही क्रिकेट के दीवानों के लिए एक और जश्न शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए इनामी राशि का आईसीसी ने एलान कर दिया है, जिसमें भारी इजाफा किया गया है।
आईसीसी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया है कि टूर्नामेंट की इनामी राशि 6.9 मिलियन डॉलर है। भारतीय मुद्रा में बात करें, तो यह रकम करीब 60 करोड़ रुपये होगी। इसमें से विजेता टीम को 2.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे।