उमंग सिंगार ने किया बड़ा खुलासा, सौरभ के पास किस मंत्री का पैसा खोल दिए कई राज
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण में मध्य प्रदेश की सियासत गर्म है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व परिवहन मंत्री और बीजेपी नेता गोविंद सिंह राजपूत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने परिवहन घोटाला मामले में चल रही जांच पर सवाल उठाते हुए कहा, “आखिर क्यों सौरभ शर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी डायरी में छिपे नाम सामने नहीं आ रहे हैं.”
उमंग सिंघार ने पूछा कि जांच में लीपापोती कर आखिर किसे बचाने की कोशिश हो रही है? नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन की बात करते हैं. क्या मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लागू नहीं होती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव सौरभ शर्मा प्रकरण में हाथ डालने से क्यों डर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन घोटाला 2019 से 2024 के बीच का. घोटाले में पूर्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं.