इंदौर के 207 प्राइवेट स्कूलों पर लगेगा ताला

इंदौर के 207 प्राइवेट स्कूलों पर लगेगा ताला
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 207 निजी स्कूल नए शिक्षा सत्र से बंद हो जाएंगे. इसके बाद यहां पढ़ रहे 31000 से अधिक बच्चों का क्या होगा, ये किसी को नहीं पता. दरअसल स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन करना था, लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा रखी गई शर्तों के कारण कई स्कूल आवेदन नहीं कर पा रहे.
1477 स्कूलों ने ही किया आवेदन
कक्षा 1 से 8 तक के प्राइवेट स्कूलों की मान्यता के लिए आवेदन करने की डेट निकल चुकी है. इसके बाद जिले से मात्र 1477 स्कूलों ने ही मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है, जबकि जिले में 1684 स्कूलों को आवेदन करना था. इस दौरान कुल 1684 मान्यता प्राप्त स्कूलों में से मात्र 1477 की ओर से ही आवेदन आए हैं. 1477 आवेदनों में से 1172 बीआरसी स्तर पर लंबित हैं. इनमें से कई आवेदन 15 से 20 दिन पुराने हैं, जबकि बीआरसी को 15 दिन में प्रकरण आगे बढ़ाना होता है. इसके साथ ही डीपीसी स्तर पर भी 208 प्रकरण लंबित हैं. अभी तक मात्र 217 प्रकरण ही स्वीकृत हो पाए हैं.

Exit mobile version