कलेक्टर ने जीआईएस तैयारियों की समीक्षा बैठक की

कलेक्टर ने जीआईएस तैयारियों की समीक्षा बैठक की
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की गई और उन्हें समय – सीमा के भीतर समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। स्टेट हेंगर, एयरपोर्ट, वीवीआईपी सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं, साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अतिथियों के ठहरने और स्वागत से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने नगर निगम, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, स्मार्ट सिटी प्रबंधन एवं अन्य विभागों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी के आगमन और समिट के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने एयरपोर्ट राज भवन एवं आयोजन स्थल तक यातायात के सुचारू संचालन, पार्किंग आदि को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जी के आगमन और समिट के सफल आयोजन को लेकर पूरी प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ कार्य करें ताकि यह आयोजन सफलता के साथ सम्पन्न हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण, एडीएम सिद्धार्थ जैन, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सीईओ स्मार्ट सिटी अंजू अरुण कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version