दूसरी बार प्रेग्नेंट है Drishyam-2 की ये एक्ट्रेस
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एक बार फिर खुशखबरी लेकर आई हैं। ‘दृश्यम’ में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। ये कोई और नहीं इशिता दत्ता हैं, जो दूसरी बार मां बनने वाली हैं।
वेलेंटाइन डे के खास मौके पर उन्होंने एक प्यारी पोस्ट शेयर किया हैं, जिसने फैंस को सरप्राइज कर दिया। अब इस खबर पर खुद इशिता और उनके पति वत्सल सेठ ने मुहर लगा दी है।
वत्सल सेठ ने एक इंटरव्यू में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”जब इशिता ने प्रेग्नेंसी की खबर दी तो मैं पूरी तरह हैरान रह गया। ये मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं था। उस समय हमारा बेटा वायु बीमार था, इसलिए हमने पहले इस खबर को प्राइवेट रखा। लेकिन अब जब सब कुछ ठीक है तो हम इसे सभी के साथ शेयर कर रहे हैं।” वत्सल ने आगे बताया कि जुलाई 2025 में उनके घर एक और नन्हा मेहमान आने वाला है। कपल की इस खुशखबरी के बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।