भोपाल में होगा मध्यप्रदेश फिजयो प्रीमियर लीग का आयोजन

भोपाल – दो दिवसीय मध्यप्रदेश फिजियो प्रीमियर लीग का अयोजन हो रहा है। इस आयोजन में क्रिकेट का महा-मुकाबला होगा जिसमें प्रदेश भर फिजियोथैरेपिस्ट और स्टूडेंट की टीमें भाग लेने जा रही है।

यह महा-मुकाबला दो अलग-अगल ग्रुपों में होगा जिसमें से पहला ग्रुप भोपाल, इंदौर, जबलपुर के फिजियोथैरेपिस्टों का होगा और दूसरा ग्रुप राजधानी के महाविद्यालय आरएनटीयू, जेएनसीटी और मानसरोवर महाविद्यालयों का होगा।

टीमों का महा मुकाबला भोपाल के जय नारायण चौकसे महाविद्यालय (जेएनसीटी) के परिसर में 22 और 23 फरवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा है।

Exit mobile version