GIS-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : CM डॉ यादव ने किया तैयारियों का अवलोकन

GIS-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : CM डॉ यादव ने किया तैयारियों का अवलोकन

भोपाल। पहली बार कई नवाचारों के साथ राजधानी में आयोजित हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। 24 और 25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाली समिट, मुख्य आयोजन के साथ समानांतर चलने वाली सभी गतिविधियों को लेकर पूरी तरह तैयार है और अब शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश से पधारने वाले अतिथियों की प्रतीक्षा है।

आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल के अलावा विभागीय सम्मेलनों, पीएम लॉउंज, एमपी एक्सपीरियंस जोन, प्रवासी सम्मेलन स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया।

डॉक्टर यादव ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन मध्य प्रदेश की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। निवेश के लिए पधार रहे अतिथियों के सत्कार में कहीं कोई कमी ना रह जाए। वह मध्यप्रदेश की प्रगति से रूबरू हों, साथ ही यहां की प्राकृतिक सौंदर्य, संस्कृति और कला की झलक भी दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) राघवेन्द्र सिंह, एमपीआईडीसी के एमडी चंद्रमौली शुक्ला, जनसंपर्क आयुक्त डॉक्टर सुदाम खाड़े, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, सुमित पचौरी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के आगमन से पहले ही सुबह प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर अतिथियों के आगमन से लेकर विभिन्न सत्र को संपन्न कराने संबंधी बारीकी से जानकारी ली और निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने अलग-अलग विभागों के निवेश सम्मेलन की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने पीएम लाउंज, ओडीओपी जोन, एमपी एक्सपीरियंस जोन का भी निरीक्षण किया। अतिथियों को परोसे जाने वाले देसी-विदेशी व्यंजनों की भी उन्होंने जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि आतिथ्य सत्कार में कहीं कोई कमी ना रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने भोपाल कलेक्टर को भी व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी प्लान की जानकारी दी और सुनिश्चित किया कि सुरक्षा के साथ वाहन पार्किंग आदि में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी। मुख्य सचिव के साथ प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) राघवेन्द्र सिंह, एमपीआईडीसी के एमडी चंद्रमौली शुक्ला, ईडी विशाल सिंह चौहान उपस्थित थे।

Exit mobile version