राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज गुजरात के केवडिया में प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति ने जंगल सफारी की और एकता नगर में विविध वन्य जीवन का भ्रमण किया। राष्ट्रपति मुर्मु का एकता नगर में एकता कौशल विकास केंद्र का दौरा करने और प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। दिन में राष्ट्रपति अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान के 44वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जहां 430 छात्र विभिन्न डिजाइन विषयों में डिग्री प्राप्त करेंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुजरात की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।