महाकुंभ महाशिवरात्रि के स्नान के साथ सम्पन्न हुआ

महाकुंभ महाशिवरात्रि के स्नान के साथ सम्पन्न हुआ
उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ कल महाशिवरात्रि के स्‍नान के साथ समाप्त हो गया। 45 दिन के इस आध्यात्मिक महाकुंभ में 67 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, विदेशी प्रतिनिधि, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा कई केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रमुख हस्तियों ने पवित्र डुबकी लगाई।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के एयर शो के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा ने श्रद्धालुओं को एक दिव्‍य अनुभव दिया। इस दौरान यातायात व्यवस्था का भी सख्ती से पालन किया गया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाकर पूरी दुनिया को राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रवाद के प्रति समर्पण का संदेश दिया है।
यह महाकुंभ आध्यात्मिकता और मानव समागम के सबसे बड़े आयोजन में से एक था।

Exit mobile version