EPFO ने UAN को एक्टिव करने की डेट बढ़ाई
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार को बैंक खातों से जोड़ने की अंतिम तिथि को फिर से बढ़ा दिया है। अब यह अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है, जिससे वे कर्मचारी जो रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे समय पर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकें। पहले यह तिथि 15 फरवरी 2025 थी, लेकिन EPFO ने कई बार विस्तार दिया है।
ईपीएफओ की ईएलआई स्कीम (ELI Scheme) का फायदा लेना चाहते हैं या फिर अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक करना चाहते हैं, तो इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना जरूरी है. इस काम को 15 मार्च तक किया जा सकता है. अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो नौकरीपेशा कर्मचारी ईएलआई स्कीम स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है. हाल ही में लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले भी कई बार यूएएन एक्टिवेट करने की डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है. इससे पहले डेडलाइन 15 फरवरी, 2025 थी.