ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों में आई दरार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सहयोगियों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की है। रूस के खिलाफ जेलेंस्की के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के लिए लंदन में एक यूरोपीय शिखर सम्मेलन में शिरकत के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। शुक्रवार को ‘ओवल ऑफिस’ में बैठक में दौरान जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई थी। नेताओं के बीच हुई बहस के बाद वाशिंगटन और कीव के बीच आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर भी नहीं हो सके थे। इस विवाद के कारण यूक्रेन के साथ अमेरिका के रिश्तों पर भी सवाल उठने लगे हैं साथ ही संघर्ष के समाप्त होने की संभावना भी खतरे में पड़ गई है जो फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद शुरू हुआ था।
‘जेलेंस्की का व्यवहार अपमानजनक’
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का व्यवहार “अपमानजनक” था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शुक्रवार को जो हुआ उसके बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की इस युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से बातचीत करने और समझौता करने के लिए तैयार हैं या नहीं। वाल्ट्ज ने कहा कि युद्ध को बातचीत के माध्यम से समाप्त करने के लिए यूक्रेन से क्षेत्रीय रियायतें और साथ ही “सुरक्षा गारंटी पर रूसी रियायतें” शामिल होंगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई और विवरण नहीं दिया कि मॉस्को को क्या करना होगा।