प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: गृह मंत्री अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत: गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बल राष्ट्र के विकास का हिस्सा रहा है और देश भर में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात है।
सीआईएसएफ की महिला बटालियनों को बधाई देते हुए श्री अमित शाह ने मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू करने में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण स्थान है। सरकार सभी तीन लाख सीआईएसएफ कर्मियों के परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान कर रही है। गृह मंत्री ने बताया कि सीआईएसएफ कर्मियों ने प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कार्मिकों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष योजना चला रही है। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में एक करोड़ से अधिक लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।

Exit mobile version