महिला दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं को दिखाई छावां फ़िल्म

 

वीरता से भरी फ़िल्म देख महिलाओं में दिखा उत्साह, कहा यह कार्य बहुत ही सराहनीय

भोपाल। इस समय छावा फिल्म की चर्चाएं सभी जगह देखने को मिल रही है वीरता से भरी यह फिल्म हर जगह सराही जा रही है। देश ही नहीं विदेश में भी इस फिल्म की वाह-वाही हो रही है। छावा फिल्म की वीरता भरी कहानी को देखते हुए परिवर्तन समिति व भारतीय नववर्ष उत्सव समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि क्यों ना इस वीरता भरी कहानी का तोहफा महिला दिवस के अवसर पर हमारे महिला बहनों को दिया जाए इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए समिति के अध्यक्ष द्वारा महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिलाओं को निशुल्क छावा फिल्म दिखाई गई। यह सराहनीय कार्य परिवर्तन समिति व भारतीय नववर्ष उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया।महिला दिवस के इस अवसर पर समिति द्वारा महिलाओं को निःशुल्क छावां फिल्म का प्रदर्शन कोलार डी डी एक्स सिनेमा में किया गया l
अदम्य साहस और वीरता से ओत प्रोत फिल्म छावां को देख महिलाओं में काफी उत्साह भी देखा गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से निलेश कुमार श्रीवास्तव,विक्रम सिंह,सुरेखा मालवीय,सीमा सिंह,राहुल बंसल,प्रेम गुरु,कमलेश राठौर,डॉ भानु,रवि शर्मा,ऋषि पाण्डेय,महेंद्र बंसल,रवि पवार,रोमी साहू,निखिल वर्मा,सिद्धांत यादव सहित सैकड़ों की संख्या में बहिनें उपस्थित रहीं l

Exit mobile version