भारत और मॉरीशस ने अपनी साझेदारी को उन्नत रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और मॉरीशस ने अपनी साझेदारी को उन्नत रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर उन्हें मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने का अवसर मिला। श्री मोदी ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-मॉरीशस संबंधों के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने कृत्रिम मेधा, क्षमता निर्माण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने उन्हें मॉरीशस का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने पर मॉरीशस का आभार व्यक्त किया।