भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रही स्टारलिंक सेवा -रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
सूचना प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय बाजार में प्रवेश की तैयारी कर रहे स्पेसएक्स के स्टारलिंक सेवा का स्वागत किया है। श्री वैष्णव ने एक सोशल मीडिया संदेश में कहा कि यह दूरदराज के क्षेत्रों में रेल परियोजनाओं में अत्यंत उपयोगी होगी। श्री वैष्णव का यह बयान दो भारतीय दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाओं के लिए स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा के बीच आया है।