सीएनजी-पीएनजी के दाम मुंबई में MGL ने फिर बढ़ाए
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों से बेहाल जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। शुक्रवार को सरकारी नियंत्रण वाली गैस सप्लायर महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने एक बार फिर CNG और पाइप के जरिए सप्लाई वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में 3.5 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दामों को 1.5 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने का फैसला किया है। ये दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। फिलहाल महानगर गैस लिमिटेड के वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में सीएनजी 86 रुपये किलो तो पीएनजी 52.50 रुपये प्रति यूनिट में सप्लाई किया जा रहा है। लेकिन 5 नवंबर से सीएनजी 89.5 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 54 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा। सीएनजी महंगा होने से जहां सफर करना महंगा हो जाएगा, वहीं पीएनजी के महंगा होने से रसोई में खाना पकाने पर होने वाले खर्च बढ़ने वाला है।