ताइवान में 5.0 की तीव्रता सेआया भयंकर भूकंप

ताइवान में 5.0 की तीव्रता सेआया भयंकर भूकंप
ताइवान के ताइतुंग काउंटी के समुद्र में गुरुवार दोपहर करीब 1:09 बजे (स्थानीय समय) समुद्र में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. सीईएनसी के अनुसार इसका केंद्र समुद्र तल से 15 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उन्हें पूर्वी चीन के फ़ुज़ियान प्रांत के फ़ूज़ौ, क्वानझोउ और अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया.
स्थानीय लोगों ने भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जनवरी में भी आया था भूकंप
ताइवान में इससे पहले 26 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, ताइवान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र 16 किलोमीटर (9.94 मील) की गहराई पर स्थित था.
इससे पहले, 21 जनवरी को भी ताइवान में भूकंप आया था, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए थे. दक्षिणी ताइवान में 21 जनवरी को देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसमें 27 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा कई जगहों पर संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा था. यह भूकंप देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र चियाई काउंटी हॉल से 38 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
गुजरात में भी आया भूकंप
गुजरात सरकार की वेबसाइट इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के अनुसार, सौराष्ट्र क्षेत्र में आज (13 मार्च) सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई जबकि इसकी गहराई धरती के भीतर 6.4 किलोमीटर थी. इस भूकंप का केंद्र अमरेली में स्थित था. फिलहाल इससे किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि लगातार दो दिनों में दो बार भूकंप आने से स्थानीय लोग चिंतित और डरे हुए हैं.
इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस भूकंप की तीव्रता 3.0 और 2.8 दर्ज की गई. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी.

Exit mobile version