‘सिकंदर’ के ट्रेलर में दिखा सलमान का रौद्र रूप

‘सिकंदर’ के ट्रेलर में दिखा सलमान का रौद्र रूप
सलमान खान की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। धमाकेदार ट्रेलर में सलमान खान को एक दमदार किरदार में दिखाया गया है। ट्रेलर में एक्शन सीक्वेंस और पावरफुल डायलॉग्स है। जिसमें भाईजान कहते हैं, “आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इन्तजार कर रहे हैं।” इसके अलावा एक और सीन में सलमान कहते हैं “जानबूझकर की गई गलती के लिए कोई माफी नहीं है।” “मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है लेकिन इस हरकत की वजह से गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल ले लिया” ये डायलॉग बोलने के बाद सिकन्दर गुंडों की खूब पिटाई करते हैं।
ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनी एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत इस मेगा बजट फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म का बजट करीब ₹200 करोड़ बताया जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, क्योंकि उनकी एक्शन-पैक्ड फिल्मों का दर्शकों के बीच खास क्रेज रहता है।

Exit mobile version