एमएस धोनी भी हुए डेब्यूटेंट विग्नेश पुथुर के मुरीद

एमएस धोनी भी हुए डेब्यूटेंट विग्नेश पुथुर के मुरीद
इंडियन प्रीमियर लीग युवा क्रिकेटर्स के लिए सबसे बड़ा प्‍लेटफॉर्म है। हर साल आईपीएल से देश को नया टैलेंट मिलता है। इस बार भी कई युवा खिलाड़ी राष्‍ट्रीय टीम में खेलने का सपना लेकर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। इन्‍हीं में से एक हैं 24 वर्षीय विग्‍नेश पुथुर, जिन्‍होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्‍होंने तीन बड़े विकेट चटकाए हैं। एमएस धोनी भी उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं। मैच के बाद माही ने विग्‍नेश बातचीत करते हुए उन्‍हें शाबाशी भी दी।
सीएसके की टीम एक समय लक्ष्‍य की ओर आसानी से बढ़ रही थी। इसी बीच स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर गेंदबाजी के लिए आए और बैक टू बैक तीन बड़े विकेट लेकर मुंबई की मैच में वापसी कराई। उन्‍होंने अपने पहले तीन ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। लेकिन अपने चौथे ओवर में वह प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाए और 15 रन दे बैठे। विग्‍नेश ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट चटकाए। विग्नेश इस मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे थे।
धोनी-विग्‍नेश का वीडियो हुआ वायरल
सीएसके के दिग्‍गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी खुद को विग्नेश पुथुर की तारीफ करने से नहीं रोक सके। मैच के बाद धोनी और विग्‍नेश की बातचीत को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि माही पुथुर की गेंदबाजी से कितने एम्‍प्रेस हुए हैं। धोनी उन्‍हें शाबाशी देकर उनकी पीठ भी थपथपा रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। वीडियो देखकर ये तो पता नहीं चल रहा है कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। लेकिन इस दौरान धोनी ने जो कहा होगा विग्नेश शायद ही उसको कभी भूल पाएं।

Exit mobile version