सीएम मोहन यादव कैबिनेट के अहम फैसले
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक ली। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। इस बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विस्तार से जानकाटी साझा की। बैठक में विशेष रूप से उज्जेन के विक्रमोत्सव, औद्योगिक विकास के GIS (Geographic Information System) प्रोजेक्ट और वाइल्ड लाइफ सेचुटी के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
काल गणना का केंद्र बनेगा उज्जैन
कैबिनेट बैठक के दोरान उज्जैन को काल गणना (Time Calciation) का केंद्र बनाने की योजना पर चर्चा हुडी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन में वर्तमान में विक्रमोत्सव (Vikramotsav) का आयोजन किया जा रहा है और 12, 13, 14 अप्रैल को दिल्ली में सम्राट विक्रमादित्य पट एक महानाटव आयोजित होगा। उज्जैन को वैश्विक स्तर पर काल गणना का प्रमुख केंद्र वनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
ओला प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टरों को ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा करने और सर्वे के बाद आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने आत्मनिर्भट नगर निगम और नगर पालिका वनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने प्रदेश में 4 बड़े सोलर प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि तनख्वाह ओट पेय जल के बिल के बहु को कम किया जा सके।
काल गणना आधारित किताब का किया विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक (CM Mohan Yadav Cabinet) से पहले विक्रमादित्य ध्वज ओर पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि गुड़ी पड़वा पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हों। विमोचित पुस्तिका “भारत का नव वर्ष विक्रम संवत में विक्रम संवत, काल गणना की पद्धति, प्राचीन यंत्रों, वेदिक घड़ी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। विक्रम संवत भारत का प्राचीन कैलेंडर है, जिसकी शुरुआत 57 ई.पू में हुई थी।
पूरे प्रदेश में मनेगा गुड़ी पड़वा
कैबिनेट वेठक में निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में नव वर्ष के रूप में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने अपने सभी मंत्रियों को नववर्ष यानी गुड़ी पड़वा के कार्यक्रमों में भाग लेने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, आम जनता को भी नीम की कोमल पत्तियों का सेवन करने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
GIS परियोजना से औद्योगिक विकास को गति
GIS (Geographic Information System) परियोजना मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 21 मार्च को भिंड औट चंवल क्षेत्र में कुल 18 परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया। ग्वालियर में भी औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया गया है। आने वाले समय में सात और औद्योगिक इकाइयों की आधारशिला रखी जाएगी ज़रकार ने सभी संभागों से निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए है, जिनकी प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
मध्य प्रदेश को मिली 26वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
कैबिनेट बैठक में वाइल्ड लाइफ सेंचुटी (Wildlife Sanctuary) से संबंधित एक बड़ा निर्णय लिया गया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि देश में सबसे अधिक वाइल्ड लाइफ सेंचुटी बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के पास है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वाइल्ड लाइफ सेंचुटी में जल संकट को दूर करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है ताकि पशु औट मानव, दोनों को पर्याप्त जल उपलव्य हो सके।