Home News Update भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी किया 

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी किया 

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी किया

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है। शिमला में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा-पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की बात कही गई है। साथ ही 8 लाख नौकरियों का वादा किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो वादे किए हैं, वो पूरे किए हैं। जो नहीं कहा था, वो भी किया। हिमाचल में सब तरह का विकास किया है।

भाजपा की सरकार हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल लेकर आएगी।

मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि के तहत प्रधानमंत्री सम्मान निधि के साथ 3 हजार रुपये और जोड़ा जाएगा।

8 लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर प्रदान करेगी।

प्रदेश के सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ जाएगा।

स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लीनिक वेन्स को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

युवाओं के लिए भाजपा सरकार हिम स्टार्टअप योजना चलाएगी , स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए 900 करोड़ का कॉर्पस फंड खड़ा किया जाएगा।

छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक हर बेटी के लिए स्कूल जाने के लिए एक Bicycle की व्यवस्था की जाएगी। और आगे की पढ़ाई के लिए बच्चियों के लिए स्कूटी की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version