पंजाब की जीत का असली हीरो है कप्‍तान श्रेयस अय्यर

पंजाब की जीत का असली हीरो है कप्‍तान श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में 5वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए आईपीएल के इस सीजन में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया है। पंजाब को जहां कप्‍तान श्रेयस अय्यर और मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज शशांक सिंह ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुए 243 रन के विशाल स्‍कोर तक पहुंचाया। वहीं, अंत में इस जीत के असली हीरो विजयकुमार वैशाख रहे, जिन्‍होंने मैच के 34 ओवर बेंच पर बिताए और बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर मैदान उतरते ही गुजरात की मुट्ठी से जीत छीन ली।
पंजाब किंग्‍स के 244 रन के लक्ष्‍य का पीछे करने उतरी गुजरात टाइटंस को भी सधी हुई शुरुआत मिली। एक समय गुजरात टाइटंस बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी। जीटी ने 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे और यहां से उसकी मंजिल आसान नजर आ रही थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने विजयकुमार वैशाख को बतौर इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर उतारते हुए उन्‍हें गेंद थमाई।
विजयकुमार वैशाख ने लगातार फेंकी यार्कर
15वां ओवर लेकर आए विजयकुमार वैशाख ने बल्‍लेबाजों पर लगातार यार्कर गेंदों से हमला किया और गुजरात टाइटंस के जबड़े से मैच निकाल लिया। वैशाख ने 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 5-5 रन दिए और 19वें ओवर में 18 रन खर्चे। हालांकि तब तक मैच पूरी तरह से पंजाब की मुट्ठी में आ चुका था। विजयकुमार की शानदार गेंदबाजी की जहां श्रेयस अय्यर ने तारीफ की है। वहीं, विपक्षी कप्‍तान शुभमन गिल भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सके।

Exit mobile version