चांदी 1 लाख रुपये के करीब पहुंची, सोने में भी दिखा सुधार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टैरिफ नीति में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि 2 अप्रैल से लागू होने वाले पारस्परिक टैरिफ में कुछ देशों को राहत दी जाएगी, जबकि कुछ पर सख्ती बरकरार रहेगी।
इस यू-टर्न से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में अस्थिरता बढ़ गई। मंगलवार को कामेक्स पर सोना वायदा 8 डॉलर गिरकर 3020 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, वहीं चांदी 7 सेंट बढ़कर 33.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि, विदेशी बाजारों में गिरावट का असर इंदौर के सर्राफा बाजार पर नहीं दिखा, जहां सोना और चांदी के दाम बढ़े।